हत्या के बाद हाथ पैर बांधकर ट्रैक पर फेंका था सुनील का शव, जीआरपी ने मर्ग जांच के बाद दर्ज किया प्रकरण, माधवनगर पुलिस को भेजी केस डायरी

Oplus_16777216

हत्या के बाद हाथ पैर बांधकर ट्रैक पर फेंका था सुनील का शव, जीआरपी ने मर्ग जांच के बाद दर्ज किया प्रकरण, माधवनगर पुलिस को भेजी केस डायरी

कटनी। निवार स्टेशन के समीप एक युवक के हाथ-पैर बांधकर लगभग एक माह पूर्व 12 जून को उसे ट्रेक पर फेंक दिया गया था। सुबह युवक का शव टुकड़ों में ट्रेक पर मिला था। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था और मर्ग जांच की। मर्ग जांच में यह सामने आया कि युवक की हत्या कर उसे ट्रेक पर फेंका गया था। यह भी सामने आया कि विवाद रेलवे क्षेत्र के इतर घुघरा गांव में शुरू हुआ था। जांच के बाद पुलिस ने शून्य पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए केस डायरी माधवनगर पुलिस को भेज दी है। प्रकरण में अब माधवनगर पुलिस हत्यारों का पता लगाएगी।
जानकारी के अनुसार 12 जून को जीआरपी को निवार स्टेशन से एक किलोमीटर दूर जबलपुर की ट्रेक पर एक शव होने की सूचना रात करीब 2 बजे मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम रवाना हुई। शव की तलाश में करीब एक घंटे तक पुलिस ट्रेक पर ही चलकर मौके पर पहुंची तो शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मृतक के हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। इससे मृतक की हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त ग्राम घुघरा निवासी सुनील प्यासी (35) के रूप में की गई थी। मृतक के भाई महेश प्यासी निवासी भट्टा मोहल्ला ने बताया था उनका भाई सुनील घर से शाम करीब 4 बजे ट्रेक्टर लेकर निकला था। इसके बाद उससे बात नहीं हुई। आधी रात में पुलिस ने फोन कर बताया कि सुनील का शव ट्रेक पर पड़ा हुआ है।
इनका कहना है
इस संबंध में बातचीत करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने कहा कि निवार के समीप ट्रेक पर युवक का शव पाया गया था। मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया प्रकरण हत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच कर हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए घटनास्थल माधवनगर पुलिस का होने के कारण केस डायरी भेजी गई है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post