भैंसों को चुराने के बाद वाहन से ले जाने का कर रहे थे प्रयास, चोरी की 6 भैंसों के साथ पकड़े गए तीन बदमाश, वाहन जप्त, रीठी पुलिस को मिली सफलता
कटनी। विगत 25 जुलाई 25 को रीठी थानाक्षेत्र के दो गांवों से 6 भैंसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। इस मामले में रीठी पुलिस ने भैंसे चोरी करने वाले तीन आरोपियों को आज ग्राम नौआपटी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि सुशील साहू पिता छुन्नूलाल साहू निवासी हथकुरी की 04 नग भैंसे एवं विकास काछी पिता जयप्रकाश काछी निवासी हथकुरी की 02 नग भैंसे कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डहरिया, पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राखी पांडेय एवं अन्य स्टाप द्वारा तलाश व करते हुए आज 28 जुलाई 25 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम नौवापटी के पास से पकड़ा गया। कुछ अज्ञात लोग भैंसो को वाहन में लाद कर ले जा रहे थे। रीठी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चोरो को मय वाहन क्रमांक एमपी 21 जेड ई 2117 एवं गुम हुई भैंसो के साथ पकडा गया। पकड़े गए आसिफ खान निवासी मुजफ्फर नगर (उ०प्र०), अंकित यादव व रोहित यादव निवासी देवगांव को गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन एवं भैंसो (कीमती 2 लाख 45 हजार रूपये) को पुलिस द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी आसिफ खान, अंकित यादव व रोहित यादव को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में निरीक्षक राखी पाण्डेय, उप निरीक्षक आरपी रावत, प्रआर. अजय मेहरा, आरक्षक नितेश दुबे, आरक्षक अमन सिंह ठाकुर, आरक्षक समशेर सिंह, आरक्षक विजय वर्मा, आर. सौरभ तिवारी थाना रीठी का अहम योगदान रहा।
