4 माह बाद बेटी को सामने देखा तो खिल उठे परिवार जनों के चेहरे, स्लिमनाबाद पुलिस ने सुरक्षित बालिका को तलाश कर पहुंचाया घर

4 माह बाद बेटी को सामने देखा तो खिल उठे परिवार जनों के चेहरे, स्लिमनाबाद पुलिस ने सुरक्षित बालिका को तलाश कर पहुंचाया घर

Oplus_131072

कटनी। मां के डांटने से नाराज होकर घर छोड़कर लगभग 4 महीने पूर्व लापता हुई एक बालिका को आखिरकार स्लिमनाबाद पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसे सुरक्षित वापस लाकर परिवार वालों के सपोर्ट कर दिया। बेटी को सुरक्षित वापस पाकर परिवार वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में थाना क्षेत्र में गुम हुए बालक, बालिकाओं की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान लापता बालिका को राजस्थान से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है।

थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष टीम लगाई गई। जिसने लापता बालिका की लगातार खोजबीन की, आखिरकार सूचना के आधार पर  राजस्थान में बालिका की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि मां के डांटने  की वजह से घर से बिना बताए चली गयी थी। बालिका को पुनः अपने बीच पाकर परिवारजनों में अत्यंत हर्ष और भावुकता का माहौल था। परिजनों ने थाना स्लीमनाबाद कटनी पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए धन्यवाद प्रकट किया।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया ,सउनि जुबेर अली, म.आर सुनीता ठाकुर, आर. सोने सिंह की अहम भूमिका रही।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित