आचार्य कृपलानी वार्ड में डायमंड स्कूल के पास 13.26 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य, महापौर ने क्षेत्रीय पार्षद एवं नागरिकों के साथ किया भूमिपूजन

आचार्य कृपलानी वार्ड में डायमंड स्कूल के पास 13.26 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य, महापौर ने क्षेत्रीय पार्षद एवं नागरिकों के साथ किया भूमिपूजन

Oplus_131072

कटनी। नगर के चहुंमुखी विकास को दृष्टिगत रखते हुए नगर के प्रत्येक वार्डो में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है। हमारा यही प्रयास है कि प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को सुगम आवागमन हेतु पक्की सड़कों के साथ ही बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, उक्त उद्गार गुरूवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आचार्य कृपलानी वार्ड में 13.26 लाख रूपये की लागत से कराए जानें वाले विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किए।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, सुरेन्द्र गुप्ता, डाॅ रमेश सोनी, श्रीमती सुमन राजू माखीजा, क्षेत्रीय पार्षद ईश्वर बहरानी इशू भैया, वंदना राजकिशोर यादव, उमेन्द्र ओमी अहिरवार, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, राजू माखीजा सहित माधवनगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।

महापौर श्रीमती सूरी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि विकास कार्य अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है तथा नगर निगम द्वारा नगर में निरंतर विकास कार्य कराए भी जा रहे है। वार्ड में  गोवर्धन दास कुकरेजा के भवन से डायमंड स्कूल तक के मार्ग का डामरीकरण होने से क्षेत्रीय नागरिकों सहित डायमंड स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। आपने निर्माण एजेंसी के ठेकेदार एवं क्षेत्रीय उपयंत्री को निर्धारित मानक के अनुरूप ही विकास कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि नागरिकों को लंबे समय तक उनकी सुविधा प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डायमंड स्कूल प्रकाशचंद्र टहलरमानी, सिंधु सेवा मंडल अध्यक्ष ईश्वरदास पोपटानी, सचिव पृथ्वीराज वीरवानी, राम रख्यानी, किशन नारंग, रूपचंद बहरानी, प्रकाश चंद वाधवानी, हरीश आहूजा, गोविंद कुकरेजा, हरीश आहूजा, खियल चावला सहित अन्य नागरिकों व क्षेत्रीय उपयंत्री जायेन्द्र प्रताप सिंह बघेल की मौजूदगी रही।

Recent Post

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को, स्थानीय कार्यक्रम मेयर इन काउंसिल सभागार में होगा आयोजित