शराब की खेप लिए बेचने की फिराक में खड़ा था आरोपी, बिलहरी पुलिस ने अवैध शराब विक्रय करने वाले को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

शराब की खेप लिए बेचने की फिराक में खड़ा था आरोपी, बिलहरी पुलिस ने अवैध शराब विक्रय करने वाले को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। मुखबिर कि सूचना पर चौकी प्रभारी ने तत्काल अपनी टीम को रवाना किया। मौके पर पहुँचकर आरोपी तेजसिंह नागनाथ पिता गुलजार नागनाथ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नैगवा थाना स्लीमनाबाद हाल रैपुरा के कब्जे से 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुवा शराब कुल कीमत 11200 रूपयें की जब्त की गई। पूछतांछ में आरोपी ने बताया कि उपरोक्त शराब वह स्वयं तैयार कर बेचने हेतु खडा था। आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी कुठला, चौकी प्रभारी बिलहरी (कुठला) सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धमेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक भरत विश्वकर्मा, आरक्षक लव कुमार उपाध्याय, आरक्षक विकास कुमार, आरक्षक संदीप भलावी, आरक्षक दिलकेश्वर सिंह, सैनिक धनेन्द्र त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post