भरदा बरखेड़ा में हादसा, पुलिस के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Oplus_16908288

भरदा बरखेड़ा में हादसा, पुलिस के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

कटनी। बहोरीबंद भरदा बरखेड़ा में शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे के कारण हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। घटना में 55 वर्षीय प्रौढ़ किशोरी उर्फ शानू राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बहोरीबंद पुलिस की गाड़ी से हुआ, जिसमें थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया भी मौजूद थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर तत्काल FIR दर्ज करने की मांग शुरू कर दी।
घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मियों ने घायल को तत्काल स्लीमनाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बहोरीबंद पुलिस ही सघन उपचार के लिए उसे जबलपुर लेकर गई है। फिलहाल घायल की हालत बेहतर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने लगाया जाम
हादसे के बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने सड़क पर बैठकर जाम लगाया और आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी। जाम के कारण कई घंटे तक यातायात बाधित रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत