शराब पीकर कार चला रहा था युवक, चार बाइक सवार भी मिले नशे में चूर, देर शाम एनकेजे पुलिस ने लगाई सरप्राइज चेकिंग, नशेड़ियों के खिलाफ की कार्यवाही
कटनी। नशे में वाहन चलाना केवल कानूनी अपराध ही नहीं बल्कि ऐसा करने वाले के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। नशे में वाहन न चलाने की अपील करते हुए पुलिस के द्वारा कई बार जागरूकता अभियान चलाया गया, मगर अभी भी लोग नियमों को ताक पर रखकर ऐसा करते दिखाई देते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के उद्देश्य से गत संध्या एनकेजे पुलिस ने थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर सरप्राइज चेकिंग लगाई। चेकिंग के दौरान एक कार चालक सहित चार बाइक सवार नशे में चूर मिले। जिनके वाहन जप्त करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही के संबंध में बातचीत करते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने कहा नशे के कारण होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा प्रदान किए गए हैं। एसपी श्री विश्वकर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में गत संध्या थाना क्षेत्र में कई जगह पर सरप्राइस चेकिंग पॉइंट लगाए गए। चेकिंग के दौरान एक कार चालक शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पाया गया, जिसका वाहन जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही चार अन्य बाइक सवार भी नशे में चूर मिले थे उनके वाहनों को भी जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।
