कटायेघाट मेले में श्रीकृष्ण रासलीला का हुआ भव्य मंचन, महापौर श्रीमती सूरी, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

कटायेघाट मेले में श्रीकृष्ण रासलीला का हुआ भव्य मंचन, महापौर श्रीमती सूरी, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

कटनी। नगर के श्री बजरंग कटाए घाट मेले में गुरुवार की संध्या भक्तिमय वातावरण के बीच श्रीकृष्ण रासलीला का मनमोहक मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाओं का सजीव चित्रण देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। रासलीला के दौरान पूरे पंडाल में “श्याम नाम” के जयकारे गूंजते रहे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, बीना बैनर्जी, पार्षद शकुन्तला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, रेखा संजय तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार सहित अन्य जनों की विशेष मौजूदगी रही।
रासलीला आयोजन के दौरान मेले का पूरा वातावरण भक्तिमय देखने को मिला। महापौर श्रीमती सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित दर्शकों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की जोरदार सराहना करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त और मेला प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि मेले के आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के एक से बढ़कर एक रंगारंग, प्रेरणादायक वा सामाजिक संदेश प्रसारित करने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।आपने सभी नगरवासियों से परिवार जनों के साथ मेले में पहुँचकर आनंद प्राप्त कर मेला को सफल बनाने का आग्रह किया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post