31 जनवरी से श्री रंगनाथ मंदिर में होगा भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, महापौर ने एमआईसी सदस्यों व निगम अधिकारियों के साथ देखीं कथा स्थल की व्यवस्थाएं

31 जनवरी से श्री रंगनाथ मंदिर में होगा भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, महापौर ने एमआईसी सदस्यों व निगम अधिकारियों के साथ देखीं कथा स्थल की व्यवस्थाएं

कटनी। विवेकानंद वार्ड स्थित श्री रंगनाथ मंदिर परिसर के समीप आगामी 31 जनबरी से लोकप्रिय कथा वाचक पं. इंद्रेश उपाध्याय द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है।
रविवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने एमआईसी सदस्यों, पार्षद साथियों एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ श्री रंगनाथ मंदिर पहुँचकर कथा स्थल एवं आयोजन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने आयोजन की तैयारियों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव, शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, सुनीता कमलेश चौधरी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह, समाज सेवी संजू नाकरा, सहित श्री रंगनाथ समिति के सदस्य रामाधार गौतम, गणेश दत्त मिश्रा, रमेश शुक्ला,भगवानदास माहेश्वरी, किशन शर्मा, सतेंद्र शुक्ला, मधु गट्टानी, मुन्ना तिवारी, अधिवक्ता शीश लाल चौधरी, जितेंद्र चौधरी की उपस्थिति रही। इस दौरान महापौर ने श्री रंगनाथ समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा नगर के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक जीवन को नई दिशा देने वाला आयोजन है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कथा स्थल, श्रद्धालुओं के पहुँच मार्ग एवं आसपास के क्षेत्रों में समुचित साफ़-सफाई, पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, आकर्षक एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कथा स्थल एवं पहुँच मार्गों पर किसी भी प्रकार के गड्ढों को समतल कर भरवाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो। साथ ही आयोजन स्थल पर अस्थायी शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था, कचरा निस्तारण हेतु डस्टबीन की व्यवस्था, तथा नियमित साफ़-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पेयजल व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि कथा स्थल पर जल टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल सहज रूप से उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, विशेष रूप से सायंकालीन समय में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। महापौर ने कहा कि सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में नगर निगम के सभी विभाग आपसी समन्वय एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से यातायात नियंत्रण, स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
महापौर ने यह भी कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नगर की सांस्कृतिक पहचान एवं आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने वाला महोत्सव है। सभी व्यवस्थाएँ इस प्रकार की जाएँ कि यह श्रीमद्भागवत कथा भव्य, सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन सके। इस भव्य श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर नगर में भक्ति एवं श्रद्धा का वातावरण बनने लगा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस महान आध्यात्मिक आयोजन में सहभागिता हेतु आतुर दिखाई दे रहे हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…