जिला पंचायत कटनी में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन

जिला पंचायत कटनी में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन

कटनी। जिला पंचायत कटनी में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ का गायन कर इसकी वर्षगांठ को उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर स्वदेशी अपनाने की शपथ भी ली गई। सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरप्रीत सिमरन कौर, जिला पंचायत सदस्य अजय गोंटिया, अखिल पांडेय, कविता राय सहित शहर जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और स्वदेशी भावना को समर्पित नारों के साथ किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post