जान से मारने का था इरादा, इसीलिए पेट्रोल डालकर महिला के चेहरे में लगा दी थी आग, जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Oplus_16908288

जान से मारने का था इरादा, इसीलिए पेट्रोल डालकर महिला के चेहरे में लगा दी थी आग, जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

कटनी। पेट्रोल डालकर महिला पर जानलेवा हमला करने वाले तीन फरार आरोपियों को बड़वारा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया।
50 वर्षीय ग्राम छःघरा मझगंवा निवासी संतरा बाई पति दुर्जन कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि गत 28 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 1 बजे गांव के राज रैकवार एवं मोनू रैकवार उसके दामाद देवीदीन को घर के बाहर गाली-गलौज दे रहे थे। गाली देने से मना करने पर दोनों आरोपी आक्रोशित हो गए।
इसी दौरान भोला कोल भी मौके पर पहुंचा। तीनों आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने के इरादे से उसके मुंह में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। घटना में उसके चेहरे में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गई। शोर सुनकर परिजन बाहर आए, तब आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता को तत्काल जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में धारा 296(बी), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी बड़वारा उनि. के.के. पटेल को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निर्देशों के तहत थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने सघन तलाश कर घटना के 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पीड़िता के दामाद से पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. के.के. पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि सतेंद्र सिंह, आरक्षक दीपक सिंह, आरक्षक बृजलाल प्रजापति, आरक्षक चालक शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post