भारभरा कर गिरा टीला और टूटा कहर, बरही के बहेरघटा में रेत के टीले में दबने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, खेलने गई थी बच्ची

भारभरा कर गिरा टीला और टूटा कहर, बरही के बहेरघटा में रेत के टीले में दबने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, खेलने गई थी बच्ची

कटनी। जिले के बहेरघटा से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहेरघटा में बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में 5 साल की बच्ची की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, नदी किनारे खेलने के दौरान रेत का एक बड़ा टीला बच्ची पर भारभरा कर गिर गया, जिससे वह मलबे में दब गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान ग्राम बहेरघटा निवासी मिथुन केवट की 5 वर्षीय पुत्री निशा केवट के रूप में हुई है। बुधवार शाम करीब 7 बजे निशा अपने साथियों के साथ उमरार नदी के किनारे खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक वहां मौजूद रेत का एक विशाल टीला निशा के ऊपर गिर गया। इससे पहले कि साथ खेल रहे बच्चे कुछ समझ पाते या मदद के लिए शोर मचाते, निशा पूरी तरह से रेत के नीचे दब चुकी थी।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर पहुँचे। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को रेत के ढेर से बाहर निकाला गया। परिजन उसे आनन-फानन में तत्काल बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। निशा की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post