सिंधी समाज के इतिहास का गौरवशाली क्षण, सिंधी मानी फेस्टिवल सामाजिक चेतना कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जबलपुर। सिंधी समाज की सांस्कृतिक चेतना, ऐतिहासिक स्मृतियों और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और स्मरणीय पहल के रूप में गत दिवस जबलपुर में सिंधी मानी मिलन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विधायक अशोक रोहाणी के विशेष आग्रह पर आयोजित किया गया, जिसमें सिंधी समाज के वरिष्ठ पत्रकार, विचारक एवं इतिहासवेत्ता किशोर अजवानी ने अपनी ओजस्वी मुखवाणी से समाज को सिंधुत्व के ऐतिहासिक संदर्भों, विस्थापन की पीड़ा और संघर्ष से उपजे स्वाभिमान की गाथा से अवगत कराया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा कटनी जिले के जुझारू, ऊर्जावान एवं कर्मठ समाजसेवी चेतन हिंदुजा का नेतृत्व, जिनके मार्गदर्शन में कटनी सिंधी समाज ने संगठित रूप से इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता की। हाउसिंग बोर्ड वैदिक कॉलोनी पंचायत के अध्यक्ष नंदलाल टहलरामानी, राजा जगवानी के सहयोग से कटनी से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु जबलपुर पहुँचे और समारोह को गरिमा प्रदान की। यह सहभागिता न केवल सामाजिक एकजुटता का प्रतीक रही, बल्कि यह संदेश भी देती है कि समाज के प्रति समर्पित नेतृत्व किस प्रकार नई पीढ़ी को दिशा दे सकता है।
इस मौके पर कटनी जिले के समाज के प्रति जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता वरदमल चंदवानी, राम मूलवानी, सुंदर दास चेलानी, पायल जेतवानी, साथ में किरन नवल जो कि अभी-अभी नेशनल अवार्ड जीत के आई है उन् बच्चियों भी तो प्रोत्साहित किया। किशोर अजवानी को विधायक अशोक रोहाणी ने शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में किशोर अजवानी ने सिंधी समाज के ऐतिहासिक संघर्ष, सिंध से भारत तक की यात्रा, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और सामाजिक चेतना के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज का इतिहास केवल अतीत की स्मृति नहीं, बल्कि भविष्य की राह को रोशन करने वाला दीप है। उनके विचारों ने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जोड़ा और समाज के प्रति नई प्रतिबद्धता का संचार किया।
इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी के आग्रह पर कटनी सहित विभिन्न स्थानों से पधारे सामाजिकजनों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज की जड़ों को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी पहचान से जोड़ते हैं। उन्होंने समाजहित में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे समाजसेवियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज की वास्तविक पूंजी बताया।
समारोह के दौरान कटनी सिंधी समाज की ओर से वरिष्ठ पत्रकार किशोर अजवानी को जबलपुर–भेड़ाघाट का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पीतांबर टोपनानी, राजा जगवानी, दिलीप रोहरा, रमेश मोटवानी, जयरामदास गुरुनानी, विजय दोदवानी, पुरनदास वुलानी, माधवदास ठारवानी, अशोक पुरुस्वानी, प्रभु दास आलानी, रामचंद्र जगमलानी, राजू बालानी, नीलू भाषानी, दर्शन बजाज, अनिल मेघानी एवं अजीत असरानी, सरदार जगवानी, श्याम भटेजा, सुरेश बजाज सैकड़ो के तादाद में कटनी के सिंधी समाज शामिल रहा। समग्र रूप से यह आयोजन सिंधी समाज की एकता, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक जागरूकता का जीवंत उदाहरण बना। विशेष रूप कटनी सिंधी समाज की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि संगठित प्रयास और सकारात्मक नेतृत्व के माध्यम से समाज को नई ऊर्जा और नई दिशा दी जा सकती है।








