मामूली विवाद में महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर
कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां छगरा गांव से एक रूह कपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवक ने 50 वर्षीय महिला के चेहरे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़िता की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता 50 वर्षीय संतरा बाई अपने घर पर थीं, तभी पड़ोस में रहने वाला भोला कोल वहां पहुंचा। पुलिस और परिजनों के मुताबिक आरोपी और महिला के बीच पुराना जमीन विवाद चल रहा था। इसके साथ ही आरोपी मोनू, राज रैकवार और पीड़िता का दामाद देवीदीन एक ही कंपनी में काम करते थे, जहां उनके बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष पीड़िता के दामाद से झगड़ा करने पहुंचे थे।
जब संतरा बाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी भोला कोल ने अपने मुंह में पेट्रोल भरा और महिला के चेहरे पर छिड़क दिया। इसके तुरंत बाद उसने माचिस जलाकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर घर के अंदर सो रही उनकी बहू बाहर आई। बहू को आता देख मुख्य आरोपी भोला कोल मौके से भाग निकला। परिजनों ने तत्काल आग बुझाई और झुलसी हुई महिला को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता की बहू का आरोप है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और तीनों आरोपियों ने मिलकर उनकी सास की हत्या के इरादे से यह साजिश रची थी। बड़वारा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि मुख्य आरोपी भोला कोल (30 वर्ष) है, जो फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। वही पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों, मोनू रैकवार (25 वर्ष) और राज रैकवार (28 वर्ष) को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।








