ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या से निपटने हेतु बेहतर कार्य योजना तैयार करें, सामान्य सभा की बैठक में सीईओ ने दिए निर्देश

ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या से निपटने हेतु बेहतर कार्य योजना तैयार करें, सामान्य सभा की बैठक में सीईओ ने दिए निर्देश

कटनी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक माननीया अध्यक्ष सुनीता मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। सदन में कहा गया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं नियत समय सीमा का विशेष ध्यान करते हुए निर्माण कार्य कराए जाएं। जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल में नागरिकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु तत्परता पूर्वक कार्रवाई करें। पेयजल संकट से निपटने हेतु बेहतर कार्य योजना तैयार करें। निर्धारित एजेंडा के अनुसार विस्तार से विभागबार चर्चा हुई। मरम्मत योग्य हैंडपंप में सुधार कार्य कराने पर चर्चा हुई। विद्युत विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को जन समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निराकरण करने और सुदूर सड़कों और अन्य विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यों के निर्माण में गुणवत्ता, आवश्यकता और प्राथमिकता को ध्यान में रखकर कार्य कराया जाए। सामान्य सभा की बैठक में माननीय उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, माननीय जिला पंचायत सदस्य अजय गोटियां, प्रदीप त्रिपाठी, कविता राय, रीना लोधी, संगीता देवी पटेल, प्रेमलाल केवट, सांसद प्रतिनिधि
पद्मेश गौतम, विधायक प्रतिनिधि उदयराज सिंह और अजय मिश्रा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित जनपद पंचायत के अध्यक्ष व अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post