कलेक्‍टर ने रीठी के निर्माणाधीन आईटीआई भवन का किया औचक निरीक्षण, समय-सीमा में गुणवत्‍तापूर्ण भवन निर्माण के दिये निर्देश

कलेक्‍टर ने रीठी के निर्माणाधीन आईटीआई भवन का किया औचक निरीक्षण, समय-सीमा में गुणवत्‍तापूर्ण भवन निर्माण के दिये निर्देश

कटनी। कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने मंगलवार को जिले के विकासखंड रीठी में 12 करोड़ 63 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था (आईटीआई) के भवन का औचक निरीक्षण किया और गुणवत्‍तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रही।
कलेक्‍टर श्री तिवारी ने रीठी के ममार गांव से निकलने वाली केन नदी के तट पर बन रहे आईटीआई भवन के समूचे परिसर और निर्माणाधीन भवन के भूतल और प्रथम तल के कक्षों, हॉल तथा वर्कशेड आवास और हॉस्‍टल्स का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि भवन को सुपुर्द करने के पहले दीमकरोधी पेस्‍ट कंट्रोल करायें ताकि भविष्‍य में दीमकों से भी भवन सुरक्षित रहे।
मौके पर मौजूद रहे शासकीय आईटीआई रीठी के प्राचार्य शरद कुमार पाण्‍डेय और परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई के कार्यपालन यंत्री ने कलेक्‍टर श्री तिवारी को निर्माणाधीन भवन की ड्राइंग डिजाइन शीट का भी अवलोकन कराया। बताया गया कि इस निर्माणाधीन आईटीआई के मुख्‍य भवन में 6 ट्रेड संचालित होंगे। साथ ही परिसर में 60-60 सीटर के दो छात्रावास क्रमश: बालक व बालिका छात्रावास भी यहां संचालित होंगे। इसके अलावा प्राचार्य सहित स्‍टाफ के रूकने के लिये निर्माणाधीन भवन परिसर में ही कुल 7 आवासीय क्वार्टर भी बनाये जा रहे हैं। निर्माणाधीन आईटीआई की निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रीठी संदीप सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार खगेश भलावी सहित अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post