12 विभागों के बीच जिला पंचायत की झांकी प्रथम तो नगर निगम की रही दूसरे पायदान पर, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगम आयुक्त के कुशल नेतृत्व एवं सतत् निगरानी से मिली सफलता
कटनी। गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में राज्य शासन के 12 विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकियां निकाली गई। जिनमें कृषि कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जिला पंचायत, उद्योग विभाग, नगर निगम, वन विभाग, पुलिस विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की झांकिया शामिल रही। इसमें जिला पंचायत कटनी की झांकी को प्रथम, नगर निगम कटनी की झांकी को द्वितीय एवं कृषि विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत की सीईओ एवं प्रभारी निगम आयुक्त हर सिमरनप्रीत कौर के कुशल नेतृत्व एवं निगरानी में गणतंत्र दिवस हेतु झांकियों को तैयार का प्रदर्शित किया गया। फलस्वरुप जिला पंचायत की झांकी पहले और नगर निगम की झांकी दूसरे पायदान पर परचम फैलाने में सफल रही।








