द्वारका सिटी कालोनी के पार्क में ओपन जिम का हुआ उद्घाटन, विधायक संदीप जयसवाल की मौजूदगी में कन्याओं ने काटा फीता
कटनी। नगर के मध्य बरगवां में स्थित द्वारका सिटी कालोनी के पार्क में क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा ओपन जिम की सौगात दी गई है। शारीरिक फिटनेस, बेहतर स्वास्थ्य और खेलकूद की गतिविधियों में इजाफा होने से द्वारका सिटी कालोनी वासियों में हर्ष व्याप्त है। विधायक संदीप जायसवाल एवं वंशस्वरूप वार्ड की क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा रावत की उपस्थिति में सोसायटी की कन्याओं विधि जैन, दिशा गुप्ता और तनव्या सोनी के द्वारा फीता काटकर आज रविवार की सुबह ओपन जिम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कालोनी वासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में द्वारका सिटी सोसायटी रखरखाव समिति की ओर विधायक संदीप जायसवाल एवं पार्षद सुमित्रा रावत का स्वागत किया गया और कालोनी के हित में किए गए कार्य के प्रति धन्यवाद देते हुए अभिनन्दन किया गया। विधायक ने अपने उद्बोधन में शहर विकास में किए गए प्रयासों और कार्यों को विस्तार से रखा। उन्होंने साफगोई से कहा कि पता नहीं मैं आगे विधायक रहूंगा या नहीं लेकिन अपने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रहने दूंगा। द्वारका सिटी निवासियों की मांग पर विधायक श्री जायसवाल ने कालोनी के विकास और जरूरतों को पूरा करने में यथा संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर द्वारका सिटी रखरखाव समिति के अध्यक्ष रवि आहूजा, उपाध्यक्ष सुमन सुरेन्द्र श्रीवास, एस के दुबे सहित समिति के सदस्य रूबी विकास जैन, संजय बरसैंया, अनिल पांडे, कन्हैया गुप्ता के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अमर ताम्रकार, रमेश आहूजा, जीडी पांडे, भरत जयसिंघानी, शैलेन्द्र जैन, राजकुमार असाटी, आर के असाटी, आरके साहू, डॉ आशीष पांडे, प्रशांत दुबे, सुरेन्द्र पाठक, आदेश पांडे, विजय मालिक, जितेंद्र सोनी, अशोक तनवानी, संतराम पटेल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।








