बीच सड़क खूनी संघर्ष, साइड लेने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, दो सगे भाइयों ने वारदात को दिया अंजाम, चाकूबाज भाई फरार
कटनी। शहर के कुठला थाना अंतर्गत पुरानी सब्जी मंडी के समीप राजमार्ग पर देर रात चाकू बाजी होने की घटना सामने आ रही है। शनिवार रात लगभग दस बजे हुई घटना में एक युवक घायल हुआ है जिसे पुलिस ने इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है घायल की हालत सामान्य बताई जा रही है। इंडिया होटल कुठला के पास बाइक सवार युवकों के बीच ‘साइड लेने’ को लेकर हुई कहासुनी के बाद विवाद इस कदर बढ़ा की एक युवक पर दो सगे भाइयों ने चाकू से हमला कर दिया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया की शनिवार रात करीब 9:30 बजे इंडिया होटल के पास सड़क पर वाहनों को साइड देने और कट मारने को लेकर घायल आशीष पटेल का विवाद कुठला बस्ती निवासी ओम रजक एवं उसके भाई अंकित रजक से हो गया। किसी तरह विवाद शांत हुआ और आशीष वहां से निकलकर पुरैनी की तरफ चला गया। रात लगभग 10 बजे जब वह पुरैनी से वापस लौट रहा था तो दोबारा पुरानी सब्जी मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप दोनों भाई फिर से सामने आ गए। यहां एक बार फिर विवाद हुआ और इसी दौरान दोनों भाई ओम एवं अंकित ने आशीष पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर भाई मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने तत्परता दिखाते हुए घायल आशीष को अपनी गाड़ी से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। प्राथमिक इलाज के बाद घायल आशीष की हालत बेहतर है, पुलिस ने आरोपी दोनों सगे भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।








