रास्ता रोककर वृद्ध से कर रहे थे पैसे की मांग, नहीं दिया तो कर दी पिटाई, निवार पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रास्ता रोककर वृद्ध से कर रहे थे पैसे की मांग, नहीं दिया तो कर दी पिटाई, निवार पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र की निवार चौकी के ग्राम टिकरिया में रास्ता रोककर एक वृद्ध के साथ मारपीट करते हुए उगाही करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी देते हुए निवार चौकी प्रभारी अंजनी मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ सतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा माधवनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में निवार चौकी में विगत 21 जनवरी 26 को 60 वर्षीय पुन्नु गडारी पिता दीनदयाल गडारी निवासी ग्राम घुघरा थाना कुठला जो की वर्तमान में ग्राम टिकरिया चौकी निवार में निवासरत है उसने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि शाम करीबन 7.30 बजे राजू अग्रवाल के खेत से निकलकर वह अपने भाई गरि गडारी के घर खाना खाने जा रहा था, तभी सत्यम पटेल और शोहिल खान, भोला उर्फ शिवम पटेल, तीनो ने रास्ता रोककर मुझसे शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगे। जब उसने पैसा देने से मना किया तो तीनो गंदी गंदी गालिया देने लगे। गाली देने से मना किया तो बदमाशों ने उसको डंडे एवं हाथ मुक्के से बेरहमी से पीटा। इसी बीच जब उसका भाई गौर गडारी और भतीजा महेश गडारी बीच बचाव करने आये तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गए।
मारपीट एवं जबरन वसूली का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-126(2), 296(बी), 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान आज 22 जनवरी 2026 को तीनों आरोपियों 24 वर्षीय सत्यम उर्फ सत्या पटेल पिता अंजनी पटेल, 19 वर्षीय शिवम उर्फ भोला पटेल पिता शिवप्रसाद पटेल एवं 35 वर्षीय भानू प्रसाद गडारी पिता उजरधारी गडारी सभी निवासी टिकुरिया चौकी निवार थाना माधवनगर जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। मामले में आरोपी सोहिल खान घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे, चौकी प्रभारी निवार सहा उप निरीक्षक अंजनी मिश्रा, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, रमाकांत दुबे प्र. आर. गौरव सेन, आरक्षक अरविंद कुशवाहा, बकील यादव, महिला आरक्षक आरती सैयाम की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…