महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की पालकी यात्रा को लेकर शुरू हुई तैयारियां, बैठक कर बनी रूपरेखा, महिलाओं की सहभागिता से और दिव्यरूप लेगी पालकी यात्रा

महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की पालकी यात्रा को लेकर शुरू हुई तैयारियां, बैठक कर बनी रूपरेखा, महिलाओं की सहभागिता से और दिव्यरूप लेगी पालकी यात्रा

कटनी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कटनी में हर वर्ष महाकाल की पालकी यात्रा निकाली जाती है। श्री महाकाल सरकार सेवा समिति (रजि.) कटनी के तत्वावधान में महाशिवरात्रि महापर्व 2026 के पावन अवसर पर निकलने वाली बाबा महाकाल की भव्य–दिव्य पालकी यात्रा के सफल आयोजन को लेकर महाकाल महिला मंडल की विशेष बैठक आज रविवार, 18 जनवरी 2026 को सायं 6 सम्पन्न हुई।
बैठक में नगर की मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बैठक में बाबा महाकाल की पालकी यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं, सेवा कार्यों, अनुशासन, धार्मिक मर्यादाओं एवं सहभागिता को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। महिला मंडल की सदस्यों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत किए गए, जिन पर सर्वसम्मति से अमल करने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि बाबा महाकाल की यह पालकी यात्रा समिति एवं नगर की धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से निरंतर तीन वर्षों से निकाली जा रही है और इस वर्ष चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है। महाकाल महिला मंडल की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि मातृ शक्ति की सक्रिय भूमिका के बिना कोई भी धार्मिक आयोजन पूर्ण नहीं हो सकता। महिला मंडल ने पालकी यात्रा को और अधिक भव्य, दिव्य एवं अनुशासित स्वरूप प्रदान करने हेतु पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। बैठक के अंत में बाबा महाकाल से महाशिवरात्रि महापर्व पर निकलने वाली पालकी यात्रा के निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन की कामना की गई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…