सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर सशक्तिकरण सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर सशक्तिकरण सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कटनी। मानव जीवन विकास समिति एवं मध्यप्रदेश पुलिस, जिला कटनी के तत्वावधान में तथा मध्यप्रदेश सामुदायिक पुलिस, भोपाल के निर्देशन में सामुदायिक पुलिस योजना “सृजन कार्यक्रम” का 15 दिवसीय शुभारंभ 22 दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक मानव जीवन विकास समिति, बिजौरी में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में, बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल के सहयोग से तथा मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का क्षमता निर्माण किया जाएगा, उन्हें शिक्षा की ओर प्रेरित किया जाएगा तथा कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद, खेलकूद, चित्रकला, दौड़ आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट एवं ऑनलाइन चैटिंग से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने का संदेश दिया। समिति सचिव निर्भय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मरक्षा, लैंगिक सकारात्मकता एवं नेतृत्व विकास के माध्यम से किशोरों एवं किशोरियों को सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मविश्वास व कौशल से परिपूर्ण होकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। आज के कार्यक्रम में कुल 38 किशोरों एवं 40 किशोरियों ने भाग लिया। समिति कार्यकर्ता गुलशन सिंह एवं रामकिशोर चौधरी का विशेष सहयोग रहा। कटनी पुलिस द्वारा इस पहल के माध्यम से किशोरों एवं किशोरियों को सशक्त, जागरूक एवं सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post