ऑटो–लोडर की सीधी भिड़ंत, ऑटो के उड़े परखच्चे, एक की मौत तीन गंभीर, बड़वारा के झरेला मोड़ पर हुआ हादसा

ऑटो–लोडर की सीधी भिड़ंत, ऑटो के उड़े परखच्चे, एक की मौत तीन गंभीर, बड़वारा के झरेला मोड़ पर हुआ हादसा

कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विलायत कला, स्लीमनाबाद मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। झरेला मोड़ के पास ऑटो और लोडर वाहन की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विलायत कला से स्लीमनाबाद की ओर जा रहा ऑटो और सामने से आ रहा लोडर वाहन तेज रफ्तार में थे। मोड़ के पास दोनों चालकों का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बड़वारा पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल में एक की मौत
सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अभिषेक बर्मन, पिता गिरधारी, निवासी मंगल नगर थाना रंगनाथ को मृत घोषित कर दिया।
तीन की हालत नाजुक
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों की पहचान भुड़सा थाना बड़वारा निवासी 35 वर्षीय पप्पू कुशवाहा पिता जवाहर कुशवाहा, ग्राम भुड़सा के ही छोटू कोल पिता विदेशी कोल, मंगल नगर थाना रंगनाथ नगर निवासी रजनीश तिवारी पिता गोविंद प्रसाद तिवारी बताए जा रहे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post