अवैध शराब बेचने वाली महिला गिरफ्तार, जेल भेजी गई, बाकल पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना बाकल पुलिस ने ग्राम सिहुड़ी में अवैध शराब बेचने वाली महिला के विरुद्ध कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी (प्रशिक्षु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) शिवा पाठक के नेतृत्व में 17 दिसंबर को प्राप्त एक वीडियो के आधार पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। मौके पर महिला को अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान गीता बाई चौधरी, पत्नी स्व. पंचम चौधरी, निवासी ग्राम सिहुड़ी थाना बाकल के रूप में हुई।
आरोपी महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जोगेंद्र तिवारी, के.के. शुक्ला तथा आरक्षक कमलकांत, शिवसिंह, राजभान एवं रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








