शिविर लगाकर बहोरीबंद पुलिस ने सुनी पीड़ितों की शिकायतें, एसपी के निर्देश पर किया सार्थक पहल, आठ शिकायतों का मौके पर कराया निराकरण

शिविर लगाकर बहोरीबंद पुलिस ने सुनी पीड़ितों की शिकायतें, एसपी के निर्देश पर किया सार्थक पहल, आठ शिकायतों का मौके पर कराया निराकरण

कटनी। जन सामान्य की पीड़ा को जल्द से जल्द दूर करते हुए उन्हें राहत दिलाने के लिए कटनी पुलिस अधीक्षक लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर आज बहोरीबंद पुलिस ने अपने थाने में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। अपनी अपनी पीड़ा लेकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग थाने पहुंचे थे। थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने गंभीरतापूर्वक उनकी समस्याओं को सुनते हुए आठ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया।
शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्री दहिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना परिसर में शिकायत निवारण शिविर लगाया गया। थाना परिसर में आयोजित शिकायत निवारण शिविर के दौरान थाना क्षेत्र के पीड़ित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जिनमें से आठ शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराया। मौके पर ही समस्याओं का निराकरण हो जाने से संतुष्ट पीड़ितों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी श्री दहिया ने कहा कि जन सामान्य की सुरक्षा एवं उनकी पीड़ा का निवारण करने के लिए पुलिस लगातार प्रतिबद्ध है। सक्रिय रूप से इस दिशा में प्रयत्नशील रहती है। आगे भी इस तरह के शिविर लगाकर सामूहिक रूप से प्रयास किए जाएंगे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post