रामनिवास सिंह वार्ड एवं सीएलपी वार्ड की सफाई व्यवस्था का निगमायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, सुपरवाइजर को दिये निर्देश

रामनिवास सिंह वार्ड एवं सीएलपी वार्ड की सफाई व्यवस्था का निगमायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, सुपरवाइजर को दिये निर्देश

कटनी। नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर एवं सुचारू रखने हेतु निगम प्रशासन के माध्यम से किये जा रहे प्रयासों का निगमायुक्त तपस्या परिहार ने बुधवार प्रातः रामनिवास सिंह वार्ड एवं सीएल वार्ड की विभिन्न गलियों का भ्रमण कर जायजा लिया। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान वार्ड की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने हेतु सभी मार्गो की नियमित सफाई कराने तथा वार्डो की संभावित चोक होने वाली नालियों के स्थलों का निरीक्षण कर रोजाना जल निकासी के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त नें क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षकों को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग स्वयं रोजाना वार्डो की समस्त गलियों का निरीक्षण करें, कही भी कचरे का ढेर पाए जाने पर उसकी तत्काल सफाई कराना सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों की नालियों के क्षतिग्रस्त पाये जाने पर उक्त नालियों के सुधार कार्य का प्रस्ताव तैयार करानें के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी को दिए। इस दौरान निगमायुक्त ने स्वच्छता कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा सफाई कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि वार्ड में गंदगी की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए आवारा मवेशियों पर नियंत्रण की कारगार कार्यवाही की जाए तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों पर समझाइश देते हुए नहीं  मानने पर उन पर जुर्माना अधिरोपित करें। इस दौरान निगमायुक्त ने वार्ड में कराये जा रहे सीवर लाइन विस्तार के कार्य का भी निरीक्षण कर संबंधित सुपरवाईजर को सीवर लाइन विस्तार कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों एवं आवागमन की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को गुणवत्ता से निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक सहित वार्ड दरोगा मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post