गंभीर पेंडिंग अपराध को लेकर एसपी ने ली अधिकारियों की क्लास, साल समाप्ति की ओर, लंबित प्रकरणों की प्रगति पर दिए टिप्स

Oplus_16908288

गंभीर पेंडिंग अपराध को लेकर एसपी ने ली अधिकारियों की क्लास, साल समाप्ति की ओर, लंबित प्रकरणों की प्रगति पर दिए टिप्स

कटनी। साल 2025 धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है। खत्म होते साल को देखते हुए कटनी पुलिस के लिए पेंडिंग सनसनीखेज चिन्हित प्रकरण चिंता का विषय बने हुए हैं। आज पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने जिले में पंजीबद्ध चिन्हित एवं सनसनीखेज़ प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा हेतु संबंधित लिंक अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक प्रकरण की जानकारी ली एवं प्रकरण की वर्तमान स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने सभी लिंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित पक्ष से सतत संपर्क बनाए रखें, गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा प्रकरण में तकनीकी एवं विधिक पहलुओं का पूर्ण रूप से पालन करें। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी चिन्हित एवं सनसनीखेज़ प्रकरणों में त्वरित, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई करें, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो सके। उक्त बैठक में निरीक्षक अरविंद चौबे रीडर एवं संबंधित प्रकरणों के लिंक अधिकारी उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post