निगमायुक्त ने विद्युतीकरण कार्यों की मैदानी हकीकत का लिया जायजा, आपसी समन्वय से आवश्यकता अनुरूप कार्य करानें अधिकारियों को दिए निर्देश

निगमायुक्त ने विद्युतीकरण कार्यों की मैदानी हकीकत का लिया जायजा, आपसी समन्वय से आवश्यकता अनुरूप कार्य करानें अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी। नागरिकों को सड़क प्रकाश व्यवस्था एवं आवागमन को बेहत बनानें हेतु नगर के अंबेडकर वार्ड में कराये गए विद्युतीकरण कार्य सहित जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग में कराये जानें वाले विद्युत्तीकरण, पोल शिफ्टिंग कार्य की मैदानी हकीकत का निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें बुधवार को निरीक्षण कर जायजा लेते हुए निगम  अधिकारियों को जरूरी दिशा -निर्देश दिए। निगमायुक्त नें अंबेडकर वार्ड स्थित सोनी के बगीचा के पास के नागरिकों की सुविधा हेतु निगम प्रशासन के माध्यम से कराये गए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी लेते हुए कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। निरीक्षण के अगली कड़ी में निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा जगन्नाथ चैक से घंटाघर मार्ग पर आवागमन की बेहतर सुविधा के मद्देनजर विद्युत्तीकरण तथा पोल शिफ्टिंग के कार्यो का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान निगमायुक्त द्वारा ड्राइंग डिजाईन से स्थल पर कराये जाने वाले कार्यो का मिलान करते हुए सहायक यंत्री आदेश जैन एवं उपयंत्री मोना करेरा से मार्ग के पोल एवं ट्रांसफार्मर की जानकारी चाहे जानें पर बताया गया कि मार्ग के कुल 30 पोल एवं 15 ट्रांसफार्मर शिफ्ट किये जाने है। जिसपर निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें एम.पी.ई.बी के अधिकारियों तथा नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यकता के अनुरूप ही स्थल पर विद्युत्तीकरण के कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मार्ग के अन्य विकास कार्यो की जानकारी भी निगमायुक्त द्वारा ली गई। इस दौरान सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मोना करेरा की मौजूदगी रही।
करें नोटिस जारी
जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग के पोल शिफ्टिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान ओम मेडिकल स्टोर के सामने बिना ढके भवन निर्माण कार्य होना पाये जाने तथा निर्माण सामग्री एवं धूल मार्ग में फैलने पर निगमायुक्त तपस्या परिहार ने संबंधित भवन स्वामियों को नोटिस जारी करने तथा महाकाल गली के सामने मार्ग के किनारे कटे हुए बालों का ढेर पाए जानें पर संबंधित स्थानीय सैलून संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post