जेल से रिहा होकर जमानत पर आए शातिर अपराधियों की थाने में हुई पेशी, थानों में बुलाकर किया गया सत्यापन, दी गई हिदायत
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आए अपराधियों को संबंधित थाना क्षेत्रों में बुलाकर उनका सत्यापन किया गया।
थाना प्रभारियों ने हाल ही में जेल से छूटकर आए क्षेत्र के अपराधियों को थाने बुलाकर उनकी जानकारी का सत्यापन किया तथा उन्हें अनुशासन एवं कानून का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाना एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। इसी क्रम में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा उनकी जानकारी संकलित की जा रही है। सत्यापन की इस कार्रवाई में चोरी, लूट, मारपीट सहित अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे व्यक्ति शामिल रहे। कटनी पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की निगरानी एवं सत्यापन की कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाएगी।








