घुमंतू प्रजाति के डेरों में पुलिस की दबिश, जिले भर में चला अभियान, देखे गए दस्तावेज, की गई जांच पड़ताल

घुमंतू प्रजाति के डेरों में पुलिस की दबिश, जिले भर में चला अभियान, देखे गए दस्तावेज, की गई जांच पड़ताल

कटनी। न जाने कौन हैं, कहां से आए हैं, क्या मकसद है, कहीं ये किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं। आज इसी आशंका को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर कटनी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में डेरे वालों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने डेरो में जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस के द्वारा जुहला बायपास क्षेत्र में लोहगढ़िया (लोहार) समुदाय के टोलों की चेकिंग की गई। सभी व्यक्तियों के नाम मुसाफिरी रजिस्टर में नियमानुसार दर्ज किए गए। थाना रीठी क्षेत्र अंतर्गत पारधी डेरों की चेकिंग के दौरान लगभग 100 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया। थाना बाकल क्षेत्र के ग्राम राजा सलैया एवं रतनपुर में फक्कड़ समुदाय के डेरों की चेकिंग की गई, जहां सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड चेक कर आवश्यक जानकारी नोट की गई। थाना कुठला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ, मदार टेकरी, पटेहरा एवं कूड़ो में पारधी डेरों की चेकिंग की गई तथा सभी से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कटनी पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके एवं आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post