जिलेभर में गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों की थाने में परेड, पुलिस ने दी हिदायत, तुम पर है नजर, भूलकर भी न करना अपराध

जिलेभर में गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटरों की थाने में परेड, पुलिस ने दी हिदायत, तुम पर है नजर, भूलकर भी न करना अपराध

कटनी। जिले में अपराध नियंत्रण करने एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कटनी पुलिस द्वारा आज समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, जेल से रिहा अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों की टोह ली गई। ऐसे सभी नामजद बदमाशों को थाने बुलाया गया और उनसे पूछताछ करते हुए उन्हें अपराध घटित न करने की हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में चिन्हित गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, जेल रिहाई एवं हिस्ट्रीशीटरों को संबंधित थाना/चौकी परिसरों में बुलाकर स्पष्ट तौर पर हिदायत दी गई की वे कानून का पालन करें, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति, उपद्रव या दहशत का वातावरण निर्मित न करें। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिले के विभिन्न थाना–चौकी क्षेत्रों में जिन लिस्टेड बदमाशों के जेल में निरुद्ध अथवा जिले से बाहर होने की जानकारी प्राप्त हुई, उनका विवरण भी संकलित किया गया। साथ ही क्षेत्र के गुंडा, निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से संबंधित समस्त जानकारी बीट एवं माइक्रो बीट पुस्तिका में अंकित की गई। नए चिन्हित बदमाशों की जानकारी गुंडा रजिस्टर एवं बीट पुस्तिका में विधिवत प्रविष्ट की गई।
इस तरह हुई कार्यवाही
एन.के.जे. पुलिस द्वारा 14 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की थाने में परेड कर समझाइश दी गई। निवार चौकी में 11 तो झिंझरी चौकी में 7 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बड़वारा पुलिस के द्वारा 4 गुंडा बदमाशों को थाने तलब कर समझाइश दी गई। इसी तरह बाकल पुलिस ने 6 गुंडा बदमाशों की परेड कर उन्हें कड़ी हिदायत दी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने निगरानी बदमाशों एवं गुंडा लिस्टरों को थाने बुलाकर पूछताछ की। रीठी पुलिस ने 8 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को थाने पर लाकर समझाइश दी।
इसी तरह स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा 4 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई। साथ ही जेल से रिहा सुंदरम उर्फ ओमप्रकाश को थाना बुलवाकर चेक किया गया, जिसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया। वहीं उमरिया पान पुलिस ने 6 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को तलब कर पूछताछ, चेकिंग एवं सख्त समझाइश दी। कुठला पुलिस ने 18 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर हिदायत दी। ढीमरखेड़ा पुलिस ने 11 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की। कैमोर पुलिस ने 11 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की घर एवं क्षेत्र में जाकर चेकिंग की। बरही पुलिस ने 15 गुंडा बदमाश एवं 1 निगरानी बदमाश की चेकिंग की। रंगनाथनगर पुलिस ने 5 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की। कोतवाली पुलिस ने 40 गुंडा बदमाशों को थाने पर बुलाकर पूछताछ एवं चेकिंग की गई, साथ ही 34 निगरानी बदमाशों की भी जांच की गई। इसी तरह बहोरीबंद पुलिस ने 3 गुंडा बदमाशों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत दी गई। ढीमरखेड़ा पुलिस के द्वारा 11 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान अधिकांश गुंडा एवं निगरानी बदमाश वर्तमान में खेती-किसानी, दुकानदारी, मजदूरी, ऑटो संचालन अथवा अन्य वैध कार्यों में संलग्न पाए गए। सभी उपस्थित व्यक्तियों को अपराध से दूर रहने, शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की समझाइश दी गई तथा उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की शपथ भी दिलवाई गई। कटनी पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post