गांव से कटनी जा रहे 24 वर्षीय युवक को बस ने कुचला, मौके पर मौत, कटनी बरही मार्ग पर हादसा
कटनी। सोमवार की दोपहर कटनी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसने एक युवा जिंदगी छीन ली। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटनी-बरही मार्ग पर स्थित घोघरी मोड़ के समीप, एक तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 24 वर्षीय अरविंद सिंह पिता नाथू सिंह, निवासी ग्राम हथेडा, थाना बरही, के रूप में हुई है। अरविंद सिंह आज दोपहर अपने गांव हथेडा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कटनी शहर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह घोघरी मोड़ के पास पहुंचा, सामने से आ रही यात्री बस ने तेज रफ्तार में टक्कर मारते हुए कुचल दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 24 वर्षीय युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में बड़वारा थाना प्रभारी के. के. पटेल ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को अंजाम देने वाली बस और उसके चालक की तलाश तेजी से की जा रही है।








