रविवार शाम एनकेजे पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, क्षेत्र में किया पैदल मार्च, शराब पीने पिलाने वालों की हुई जांच, आवारा तत्वों को लगाई फटकार

रविवार शाम एनकेजे पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, क्षेत्र में किया पैदल मार्च, शराब पीने पिलाने वालों की हुई जांच, आवारा तत्वों को लगाई फटकार

कटनी। रविवार देर शाम एनकेजे पुलिस ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाते हुए पहले तो पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया, उसके बाद थाना क्षेत्र के विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहन चालकों की जांच की। इस दौरान थाना प्रभारी ने बेवजह यहां वहां घूमते एवं सुनसान क्षेत्र में बेवजह खड़े मिले आवारा तत्वों को फटकार भी लगाई।
अचानक मुस्तैद व्यवस्था को लेकर बातचीत करते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने कहा कि रविवार अवकाश को देखते हुए अधिकतर चौराहों में शाम के समय भीड़भाड़ अधिक होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा विशेष चौकसी बढ़ाते हुए बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, मुख्यालय एसडीओपी उषा राय के मार्गदर्शन में एनकेजे पुलिस के द्वारा आज शाम को क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए व्यवस्थाएं चेक की गई। इसके साथ ही एनकेजे बजरिया, कटनी शहडोल मार्ग पर दुर्गा चौक खिरहनी में विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर आने जाने वाले वाहन चालकों की मशीन के जरिए जांच की गई। साथ ही शराब दुकानों के आसपास मौजूद ठेले टपरे वालों के यहां भी जांच पड़ताल की गई। उन्हें यह भी हिदायत दी गई कि शराब पीने पिलाने जैसी गतिविधियां संचालित न हो। एमकेजे पुलिस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने के लिए लगातार सक्रिय रूप से प्रयासरत है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी शंकाप्रद स्थिति की जानकारी लगते ही इसकी सूचना पुलिस को दें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post