हाउसिंग बोर्ड वैदिक पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव संपन्न, नंदू टहलरमानी बने निर्विरोध अध्यक्ष
कटनी। गुरु नानक गुरुद्वारे में आज पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत हाउसिंग बोर्ड वैदिक के चुनाव संपन्न कराए गए। यहां पर मौजूद समाज के वरिष्ठ जनों के बीच हाउसिंग बोर्ड वैदिक पूज्य सिंधी पंचायत का अध्यक्ष निर्विरोध रूप से नंदू टहलरमानी को बनाया गया। आपको बता दें कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष नंदू टहलरमानी साफ सुथरी छवि और स्पष्ट वादी व्यक्तित्व के लिए समाज में जाने जाते हैं। उनके अध्यक्ष नियुक्त होने से समाज में हर्ष व्याप्त है। चुनाव के लिए आज संपन्न हुई बैठक के दौरान समाज के आधा सैकड़ा से भी अधिक लोग मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से समाज के लोगों ने हाउसिंग बोर्ड वैदिक पूज्य सिंधी पंचायत का अध्यक्ष नंदू टहलरमानी को चुना।








