धान खरीदी में रिश्वतखोरी, वेयरहाउस मैनेजर 15 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

धान खरीदी में रिश्वतखोरी, वेयरहाउस मैनेजर 15 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सिवनी। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मप्र वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन, धनौरा कार्यालय में पदस्थ वेयरहाउस मैनेजर (सहायक गुणवत्ता नियंत्रक) मुकेश परमार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। टीम ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि आवेदक सुरेंद्र जैन के ग्राम नाई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस में धान और अन्य अनाज खरीदी की सुविधाओं से संबंधित लिखापढ़ी आगे बढ़ाने के एवज में आरोपी द्वारा 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। बाद में सौदा 15,000 रुपये में तय हुआ।
निर्धारित दिन यानी शुक्रवार को आवेदक द्वारा रकम देने की प्रक्रिया के दौरान लोकायुक्त टीम ने पहले से जाल बिछाया था। जैसे ही आरोपी ने राशि स्वीकार की, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post