मध्यान्ह भोजन एवं शिक्षा की गुणवत्ता परखने जिला पंचायत सीईओ ने विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों का बढ़ाया हौसला

मध्यान्ह भोजन एवं शिक्षा की गुणवत्ता परखने जिला पंचायत सीईओ ने विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों का बढ़ाया हौसला

कटनी। आपका नाम क्या है, किस कक्षा में पढ़ते हो, आज क्या पढ़ा और क्या खाया… और भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं, कुछ इस तरह के प्रश्न आज जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने माध्यमिक शाला बड़गांव में निरीक्षण के दौरान कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं से पूछे।
इसके लिए क्या तैयारी की आपने
छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए सुश्री कौर ने कहा कि सपना साकार करने के लिए आप कैसी तैयारी कर रहे हैं। आप पिछले 3 सालों के प्रश्नपत्रों को हल करिए। पढ़ाई के लिए नियमित अध्ययन एवं जिज्ञासा का होना जरूरी है। इस दौरान अधिकारियों ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं से प्रेरित होने दूसरे विद्यार्थियों को कहा गया। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन वितरण और गुणवत्ता को लेकर बच्चों से जानकारी ली।।नमन रैदास ने बताया पानी का महत्व और छवि मिश्रा ने सुनाई कहानी
सुश्री कौर के पूछने पर नमन रैदास ने पानी की महत्ता को प्रतिपादित करने वाली बात कही वहीं छवि मिश्रा ने जोश से भरी कहानी सुनाई। जिला पंचायत की सीईओ ने सराहना करते हुए अन्य छात्रों से तालियां बजवाई।
कुपोषित बच्चों की जानकारी मिलने पर जताई चिंता
आंगनबाड़ी केंद्र रैपुरा का निरीक्षण करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों से बात की। तथा कुपोषित बच्चों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल और पौष्टिक आहार नियमित रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। नन्हे मुन्ने बच्चों की मासूम हाजिर जवाबी पर खुश होते हुए उन्होंने कहा कि इनकी माताओं से संपर्क कर इन्हें अच्छे से तैयार करके आंगनबाड़ी केंद्र भेजने को कहें।
पीडीएस भवन रैपुरा और घुघरा के छात्रावास का किया निरीक्षण
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने रैपुरा में पीडीएस का निरीक्षण करते हुए दुकान खोलने के दिवस, स्टॉक की स्थिति आदि के संबंध में दुकान प्रभारी से जानकारी ली। उन्होंने सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि जन सुविधा हेतु सूचना पटल पर दुकान खोलने के दिन, उपलब्ध सामग्री, स्टॉक की स्थिति एवं मोबाइल नंबर आदि अनिवार्य रूप से लिखना सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को आवश्यक जानकारी के अभाव में अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। इसके बाद सुश्री कौर ने आदिवासी कन्या छात्रावास घुघरा में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से बात कर जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक सुधार एवं अपूर्ण कार्य को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश नरेंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चढ़ार, प्रभारी अधिकारी मीडिया योगेंद्र कुमार असाटी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा भागीरथ पटेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post