ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने बढ़ाएं आय के स्रोत- सीईओ कौर, विकासखंड रीठी की बड़गांव, घुघरा और रैपुरा ग्राम पंचायतों का किया आकस्मिक निरीक्षण

ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने बढ़ाएं आय के स्रोत- सीईओ कौर, विकासखंड रीठी की बड़गांव, घुघरा और रैपुरा ग्राम पंचायतों का किया आकस्मिक निरीक्षण

कटनी। शुक्रवार को जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायतों बड़गांव, रैपुरा एवं घुघरा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, पंद्रहवां वित्त, स्टाम्प शुल्क आदि मदों से निर्मित सामुदायिक भवन, नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य, वृक्षारोपण कार्य, शांति धाम, तालाब निर्माण एवं सीवर लाइन सहित अन्य कार्यों का गहन बारीकी से अवलोकन किया। जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर ने कराए गए कार्यों की नस्तियों,एस्टीमेट का अवलोकन कर सीसी आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से संवाद किया एवं कराए गए कार्यों की उपयोगिता के विषय में जानकारी ली।
जनोपयोगी स्थल चयन करें
सुश्री कौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण एवं विकास कार्यों की स्वीकृति लेने के पूर्व भली भांति स्थल परीक्षण कर लेवें कि कार्य जनोपयोगी हो। जहां शासकीय राशि व्यय की जा रही है उसका लाभ अधिक से अधिक ग्राम वासियों को मिले।
ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सबल बनाएं
सुश्री कौर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव और ग्राम रोज़गार सहायकों से जलकर, संपत्ति कर एवं स्वच्छता कर की वसूली के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की सहमति से करारोपण कर आय के स्रोत बनाएं, ताकि होने वाली आय से मेंटेनेंस कार्य एवं बिजली बिल आदि का भुगतान समय पर हो सके। कर वसूली से आय का ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्त रखें।
अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करा कर सीसी जारी कराएं
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने ग्राम पंचायतों और तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा के विगत वर्षों के स्वीकृत आवास एवं अन्य निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराते हुए सीसी जारी कराएं। यदि कार्य पूरा नहीं होता है तो उन्होंने यह भी कहा कि सर्व संबंधितों के विरुद्ध विधि सम्मत तरीके से वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित करें।
वृक्षारोपण कार्य स्थल में साफ सफाई
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रैपुरा में कराए गए वृक्षारोपण को देखा। उन्होंने पौधों की सुरक्षा और देखभाल करते हुए खरपतवार की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। संवाद करते हुए उन्होंने सिंचाई हेतु जल उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश नरेंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चढ़ार, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक कमलेश सैनी, मीडिया की प्रभारी अधिकारी योगेंद्र असाटी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भागीरथ पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post