बरयारपुर पंचायत सचिव के साथ पंचायत भवन में मारपीट, जान से मारने की धमकी, सचिव-सहायक सचिवों में रोष
कटनी। ग्राम पंचायत बरयारपुर जनपद पंचायत रीठी के सचिव सोमनाथ पटेल के साथ पंचायत भवन में मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र के सभी सचिवों एवं सहायक सचिवों में भय और रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव सोमनाथ पटेल व सहायक सचिव मीना चक्रवर्ती पंचायत कार्यालय में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान 3-4 युवक ट्रांसफार्मर पर ई-रिक्शा लगाकर डायरेक्ट बिजली कनेक्शन से चार्ज करने लगे। मना करने पर आरोपी तबीब खान ने गाली-गलौज करते हुए सचिव को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद अरफराज व रिजवान भी वहाँ पहुँच गए और तीनों ने मिलकर सचिव के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पर जाते-जाते आरोपियों ने सचिव को जान से मारने की धमकी दी। घटना में सचिव सोमनाथ के सिर, माथे, पैर व गले में गंभीर चोटें आई हैं।
चौकी में भी दी धमकियाँ
सचिव द्वारा बिलहरी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचने पर आरोपियों और तबीब खान के पिता शेख मुरतजा ने पुनः धमकाते हुए कहा कि हम इतनी मारपीट में जेल नहीं जाएंगे, गोली मारकर जेल जाएँगे। साथ ही सचिव के विरुद्ध लगातार झूठी शिकायतें, महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप, तथा शासकीय भूमि कब्जे की फर्जी शिकायत कराने की धमकी भी दी गई। तबीब खान ने सचिव को वाहन चढ़वाने और घर जाकर गोली मारने जैसी धमकियाँ भी दीं आरोपियों द्वारा कैमोर गोलीकांड का हवाला देकर भी भयादोहन किया गया।
सचिव-सहायक सचिवों में आक्रोश
घटना के बाद जनपद रीठी के सभी सचिवों ने कहा कि ऐसी घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं और प्रशासन को गंभीरता से कार्यवाही करना आवश्यक है ताकि कैमोर जैसी पुनरावृत्ति न हो।
कठोर कार्यवाही की मांग
जनपद पंचायत रीठी के सचिवों ने सीईओ को ज्ञापन देकर आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में FIR बढ़ाने, तबीब खान, उनके साथियों एवं पिता शेख मुरतजा पर भी प्रकरण दर्ज करने, उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने तथा अवैध हथियार जब्त करने की मांग की है। साथ ही, सुरक्षा कारणों से सचिव सोमनाथ का अन्य पंचायत में पदस्थापन करने का अनुरोध भी किया गया है।
7 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो कलमबंद हड़ताल
सचिवों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों में आरोपियों पर कठोर कार्यवाही नहीं होती, तो जनपद रीठी के सभी सचिव व सहायक सचिव कलमबंद हड़ताल करेंगे, जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इधर, सचिव सोमनाथ पटेल ने कुठला थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।








