विश्व दिव्यांग दिवस पर डीडीआरसी कार्यालय में दिव्यांग सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित

विश्व दिव्यांग दिवस पर डीडीआरसी कार्यालय में दिव्यांग सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ आयोजित

कटनी। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र डीडीआरसी कार्यालय कटनी में दिव्यांगजनों का सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रम भव्यता पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपसंचालक अनुरोग मोदी की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण एसोसिऐशन के प्रांतीय संयोजक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साइट सेवर संस्था से मनोज कहार एवं संदीप रजक द्वारा संचालन का दायित्व निभाया गया। इसी क्रम में दिशा दिव्यांग संगठन के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर पाल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिभागी दिव्यांग व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, अपने जीवन के संघर्षों और उपलब्धियों को विस्तार से साझा करते हुए, दिव्यांगों को दया नहीं हौसला बढ़ाने की जरूरत पर बल दिये। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता किसी भी व्यक्ति के सपनों को रोक नहीं सकती। मजबूत इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने दिव्यांग अधिनियम 2016 की विस्तृत जानकारी देते हुए दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों और शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं से सभी को विस्तार से अवगत कराया।
उपसंचालक अनुराग मोदी ने कहा कि दिव्यांग शब्द केवल शारीरिक कमी का नहीं, बल्कि विशेष क्षमता का प्रतीक है। जब ईश्वर एक क्षमता घटाता है, तब वह व्यक्ति को किसी अन्य क्षमता में और अधिक समर्थवान बनाता है। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपनी प्रतिभाओं को पहचानने एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का सकुशल आह्वान किये। साथ ही शासन की पुनर्वास एवं सहायता संबंधी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान कर हर शासकीय योजना का लाभ उन तक पहुँचाने की अपनी बचन वद्धता को दर्शाए।
कार्यक्रम के तहत दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम स्थल पर किया गया।आयोजित प्रतियोगिताओं में कैरम प्रतियोगिता में संजय प्रथम, शिवनारायण चौधरी द्वितीय स्थान पर रहे।शतरंज प्रतियोगिता में राजेन्द्र कोरी प्रथम एवं चन्द्रशेखर द्वितीय रहे। गीत गायन प्रतियोगिता में संदीप रजक प्रथम एवं राजेन्द्र कोरी द्वितीय रहे। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी चौधरी प्रथम तथा वैदिक श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में मुकेश एवं बलराम कोरी ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं डिजिटल प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित दिव्यांगजनों को उपहार स्वरूप पुरुस्कार भेंट किये गए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से प्रीति श्रीवास्तव, दिव्यांशु कुररिया, नम्रता चौबे, प्रियंका रावत एवं भरत सहित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कटनी, डीडीआरसी कार्यालय से मयंक मिश्रा, शरद सोनी, उमेश पटेल एवं श्याम सुन्दर मोरे की उपस्थित रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post