समय-सीमा की बैठक में नगर निगम की योजनाओं की प्रगति, विकास कार्यों सहित लंबित आवेदनों की हुई विस्तृत समीक्षा
कटनी। निगमायुक्त तपस्या परिहार ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति सहित नगर निगम के माध्यम से कराये जाने वाले विकास कार्य एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की शाखा वार विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में उपायुक्त शैलेष गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, रविशंकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। निगमायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को ई-नगरपालिका पोर्टल 2.0 परियोजना के अंतर्गत विभिन्न मॉड्यूल के यूएटी के संचालन हेतु ट्रेनिंग प्राप्त निर्धारित मॉडयूल्स में ही कार्यालयीन कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं निगम की विभिन्न शाखाओं जल प्रदाय विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, भवन अनुज्ञा, अतिक्रमण शाखा, स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग, विधि शाखा, योजना शाखा आदि के समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु चिन्हित पत्रों एवं शिकायतों की समीक्षा की जाकर जिनमें पत्रों का निराकरण किया जा चुका है, उसमें शिकायतकर्ताओं से बात करने तथा लंबित पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन संपूर्ण जानकारी सहित दर्ज करने के निर्देश शाखा प्रमुखों को दिए।
करें शिविरों का आयोजन
निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत समग्र से आधार की ई-केवाईसी कार्य तथा निगम के बकाया करों की वसूली हेतु निगम के जोन कार्यालयों में शिविरों का आयोजन करने के साथ ही शिविरों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश उपायुक्त शैलेष गुप्ता एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को दिए।
गठित करें दल
बैठक के दौरान निगमायुक्त ने नगरीय क्षेत्र में आवासीय पट्टे के वितरण की कार्यवाही हेतु वार्ड के टेक्स कलेक्टरों का पूर्व में जारी आदेश अनुसार दल करते हुए इस कार्य को गति प्रदान कर शीध्र पूर्ण करानें के निर्देश राजस्व अधिकारी को दिए।
शीघ्र करावे सड़को के गड्ढों की फिलिंग
नागरिकों के सुगम आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बरगवा मुख्य मार्ग में गड्ढों की फिलिंग कार्य की समीक्षा करते हुए नगर के अन्य वार्डो में परफॉर्मेंस गारंटी के कार्यों की जांच कर कमियों को दुरूस्त करने तथा शेष मुख्य मार्गो के गड्ढों की फिलिंग कार्य में गति लाने के निर्देश प्रभारी कार्यपालन यंत्री असित खरे को दिए।
वर्कशॉप करें दुरूस्त
निगमायुक्त ने निगम की सुचारू कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वर्कशॉप को दुरुस्त करने हेतु संपूर्ण आकलन करने तथा उचित स्थल एवं कर्मचारियों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
अवैध मैरिज गार्डन पर करें कार्यवाही
निगमायुक्त तपस्या परिहार ने समीक्षा बैठक के दौरान नगर में संचालित वैध एवं अवैध मैरिज गार्डन की जानकारी चाहे जाने पर प्रभारी कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि कुल 23 मैरिज गार्डन नगर में संचालित है जिसमें 14 द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है तथा 9 मैरिज गार्डन के संचालकों द्वारा बिना अनुमति मैरिज गार्डन का संचालन किया जा रहा है। जिसपर निगमायुक्त द्वारा अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निगमायुक्त तपस्या परिहार द्वारा बैठक के दौरान फिश पार्लर हेतु नगर में दो स्थलों का चयन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रेम नगर में चल रहे विद्युतीकरण कार्य में गति लाने, अतिक्रमण अभियान निरंतर चलाकर मुख्य मार्गो में अतिक्रमण हटाने, सेप्टिक टैंकों की सफाई किये जाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया का प्रचार -प्रसार करने के साथ ही आवारा मवेशियों पर कार्यवाही करने के साथ ही अन्य विषयों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।








