जालासूर के जंगल में जमी थी जुआरियों की महफिल, बिलहरी पुलिस ने मारी रेड, 7 जुआरियों से नगद रुपए और तीन बाइक बरामद

Oplus_16908288

जालासूर के जंगल में जमी थी जुआरियों की महफिल, बिलहरी पुलिस ने मारी रेड, 7 जुआरियों से नगद रुपए और तीन बाइक बरामद

कटनी। बिलहरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालासुर जंगल में जुआरियों की महफिल जमी हुई थी। पुलिस को इस बात की जैसे ही सूचना मिली तो बिलहरी पुलिस ने रेड कार्यवाही को अंजाम देते हुए 7 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को जुआ सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया व थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पांडे को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जलासूर तालाब के पास में कुछ व्यक्ति रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई तो कुछ लोग जुआ खेलते घेराबंदी कर 7 जुआरियों को पकडा गया। जुआरियो से 7450 रूपये नगद एवं 52 तास के पत्ते, वा तीन मोटरसाइकिल जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक व्यास गुप्ता, प्रधान आरक्षक भरत विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक लव कुमार उपाध्याय, आरक्षक संदीप भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post