चन्द्रप्रभ दिग. जैन बंगला मंदिर में 25 से 30 नवंबर तक होगा समवशरण महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन
कटनी। श्री 1008 चन्द्रप्रभ दिग. जैन बंगला मंदिर में परम पूज्य श्री 108 पद्मसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री 1008 समवशरण महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन आगामी 25 नंबवर से 30 नवम्बर तक आयोजित किया जावेगा। मंदिर ट्रस्ट कमेटी के राकेश जैन कक्का ने बतलाया कि कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रतिदिन प्रातः अभिषेक पूजन, विधान एवं मुनि श्री के मांगलिक प्रवचन, बाल ब्रम्हचारी मोनू भैया, पं. विकास शास्त्री, वाणी भूषण, बा.ब्रम्हचारी नरेश भैया जबलपुर के निर्देशन में सम्पन्न होगा। रात्रि में महाआरती एवं स्वाध्याय के पश्चात् रात्रिकालीन पाठशाला के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मंत्री विमल जैन एवं कोषाध्यक्ष सुधीश जैन पप्पू मामा ने बताया कि 26 नवबंर दिन बुधवार को प्रातः घटयात्रा,ध्वजारोहण इन्द्र प्रतिष्ठा, मण्डप शुद्धी,श्रीजी विराजमान तथा 27 , 28 एवं 29 नवम्बर को नियमित अभिषेक-पूजन विधान, मांगलिक प्रवचन होगे। 30 नबम्बर दिन रविवार को प्रातः शांतिधारा, नित्य पूजन मांगलिक प्रवचन के पश्चात् प्रातः 9.00 बजे श्रीजी के भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण हेतु निकलेगी, समापन के पश्चात् सभी सामाजिक बन्धुओं, माताओ-बहनों का वात्सल्य भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। राकेश जैन कक्का ने पत्रकारवार्ता में पत्रकार बन्धुओं ने मुनि श्री पद्मसागर जी महाराज से अपने प्रश्न पूछे जिसका मुनि श्री ने समुचित उत्तर एवं समाधान दिया।








