फिर आया था बाइक चुराने, फिर गया मंसूबों पर पानी, कोतवाली पुलिस ने दबोचा तो आधा दर्जन चोरियों का खुला राज, अमलई शहडोल का चोर गिरफ्तार
कटनी। शहर में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने एक ऐसा जाल बिछाया की वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर रंगे हाथों गिरफ्तार हो गया। जब चोर पकड़ा गया तो उससे आधा दर्जन चोरी के वाहन पुलिस ने बरामद किए। इनमें से पांच वाहन तो कोतवाली थाना क्षेत्र से ही गायब हुए थे।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए वाहनों को बरामद करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। जिसके तहत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों का विश्लेषण किया गया जहां पर वाहन चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही थी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम बनाकर कार्ययोजना तैयार की गई। ऐसे स्थानों पर मुखबिर के जरिए नजर रखते हुए स्टाफ को भी मुस्तैद किया गया। फलस्वरूप थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय व उनकी टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। आज 23 नवंबर 2025 को थाना क्षेत्र में दो-पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर इंदिरा नगर थाना अमलई जिला शहडोल निवासी 42 वर्षीय रजनीश पांडे पिता स्वर्गीय केशव प्रसाद पांडे को रंगेहाथ वाहन चोरी करते पकड़ा गया। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से 6 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से कुल 6 मोटर सायकल जिनकी कीमत करीब 4 लाख रू की है, बरामद किए गए।
यह वाहन हुए जब्त
पकड़े गए उक्त शातिर चोर से वाहन क्रमांक MP21ZE 6036 Hero HF Deluxe, MP21ML 8256 TVS SPORTS, MP21MC 1787 Hero Passion Pro, MP21ML 9894 Honda Livo, MP21MQ 7332 Honda Dream Deluxe एवं MP21MK 4506 Honda Dream Yoga वाहन बरामद किए गए। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, उनि. सिद्धार्थ राय, सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. आशीष दुबे, रामपाल बागरी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, आरक्षक मनु त्रिपाठी, दीपक तिवारी, मंसूर हुसैन की अहम भूमिका रही।







