अगर किसी को बोतल में पेट्रोल या डीजल दिया तो तुम्हारी खैर नहीं, पेट्रोल पंपों में पहुंची लेडी कोतवाल, पंप में कार्यरत कर्मचारियों को सख्त लहजे में दी हिदायत
कटनी। शहर में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस लगातार सक्रिय कार्यवाही करते हुए हर गतिविधि पर नजर रख रही है। इसी क्रम में शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए आज लेडी कोतवाल राखी पांडे ने शहर के तीन पेट्रोल पंपों में पहुंचकर वहां मौजूद कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि यदि गाड़ी के अलावा किसी भी व्यक्ति को बोतल में पेट्रोल या डीजल दिया गया तो फिर कार्यवाही अवश्य होगी।
आपको बता दें कि शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों में लोगों को बोतलों में पेट्रोल देने की चर्चाएं सामने आती ही रहती हैं। बोतल में पेट्रोल लेकर लोग कभी भी किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं, इसी बात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा शहर कोतवाल को ऐसी सभी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत आज शहर की लेडी कोतवाल राखी पांडे ने अलग-अलग पेट्रोल पंपों में भ्रमण करते हुए वहां पर कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में समझाइस दी। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की गतिविधि होती पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी।








