24 साल से पुलिस की आंखों में झोंक रहा था धूल, हत्या का आरोपी दस्तावेजों में जात बदलकर दे रहा था चकमा, रंगनाथ नगर पुलिस ने दबोचा

Oplus_16908288

24 साल से पुलिस की आंखों में झोंक रहा था धूल, हत्या का आरोपी दस्तावेजों में जात बदलकर दे रहा था चकमा, रंगनाथ नगर पुलिस ने दबोचा

कटनी। हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद जमानत पर जेल से बाहर आते ही हत्या का आरोपी फरार हो गया। फरार भी ऐसा हुआ कि उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए दस्तावेजों में अपना सरनेम ही चेंज कर दिया। आरोपी ने जो षड्यंत्र रचा उसमें वह लगातार 24 वर्षों तक पुलिस को चकमा देता रहा। 24 वर्षों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार रंगनाथ नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और एक बार फिर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे रंगनाथनगर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में 24 सालो से फरार चल रहे वारंटी राकेश निषाद को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह ने बताया कि वर्ष 1995 में घटित हत्या के प्रकरण में दोषसिध्द होने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा सन 1999 में आजीवन कारावास की सजा से आरोपी एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम जुहला निवासी 25 वर्षीय राकेश बंगाली पिता पंचूदास बंगाली को दंडित किया गया था। वर्ष 2002 में माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था। जिसके विरूध्द माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था, लेकिन आरोपी वर्ष 2002 से फरारी के दौरान अपनी पहचान छिपाने हेतु आधारकार्ड में अपना नाम बदलकर राकेश बंगाली पिता पंचूदास बंगाली के स्थान पर राकेश निषाद पिता पंचूदास निषाद कर फरारी काटता रहा। फरारी के दौरान आरोपी के विरूध्द थाना एनकेजे में अप क्र 324/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं अप क्र 395/18 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द हुआ किंतु आरोपी के द्वारा नाम बदल लेने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। 24 वर्ष बीत जाने के कारण आरोपी की उम्र अब लगभग 50 साल की हो चुकी थी। आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा उसके स्थाई पते उडीसा में भी की गई किंतु आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त नही हो सकी। आरोपी की पहचान करने के लिए रंगनाथनगर एंव कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तलाश करते हुए आरोपी की पहचान के संबंध में पुराने लोगो से पूछताछ की गई। जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को मुडवारा स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर माननीय उच्च न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे आज जिला जेल कटनी भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी रंगनाथनगर उनि अरूणपाल सिंह, सउनि सतीष जाटव, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर अजय तिवारी, रामनरेश शुक्ला, वरिन्द्र, रोहित, म.आर. रूचिका थाना कोतवाली से प्र.आर. अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, विरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post