कलेक्टर की अध्यक्षता में सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कलेक्टर की अध्यक्षता में सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की बैठक संपन्न, सर्वसम्मति से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कटनी। परिवहन कंपनी दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की 19 वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर आशीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कंपनी की डायरेक्टर महापौर प्रीति संजीव सूरी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम तपस्या परिहार मौजूद रहीं। बैठक में बताया गया क्लस्टर क्रमांक ए में कटनी से निवार मार्ग पर दो सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिसमें बसों को कटनी से निवार मार्ग पर व्हाया जगन्नाथ चौक (चांडक चौक), मिशन चौक, कटाये घाट, माधव नगर, उप कार्यालय अमीरगंज मानसरोवर कॉलोनी, माधव नगर रेलवे स्टेशन एवं मुड़वारा रेलवे स्टेशन तक चालू किया गया। बसों को महापौर प्रीति संजीव सूरी, आयुक्त तपस्या परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एम.आई.सी. सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता एवं पार्षद शकुंतला सोनी सहित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, उपायुक्त शैलेश गुप्ता की उपस्थिति रही। बैठक में बताया गया कि 4 इलेक्ट्रिक अंतरशहरीय बस संचालन हेतु अनुबंध 18 सितंबर 2025 को किया गया है। जिसके लिए झिंझरी बस स्टैण्ड में स्थान आरक्षित करने का निर्णय लिया गया, तथा बसों की एक्स्टीरियर डिजाइन का अनुमोदन प्रदान किया गया। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा योलो बस संचालक दिल्ली को उक्त कार्य समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग अधोसंरचना के लिए शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिए गए। इलेक्ट्रिक चार्जिंग अधोसंरचना डिपो के लिए 1 हेक्टेयर जमीन आवंटन हेतु नजूल निवर्तन नियम के अनुसार कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। अर्बन ट्रांसपोर्ट अंतर्गत कटनी शहर के लिए विभिन्न श्रेणियों में कमप्रेसिव मोबेलिटी प्लॉन, इंटर स्टेट बस टर्मिनल, पार्किंग पालिसी की डी.पी.आर. बनाए जाने के लिए सी.एफ.ए.केंद्र शासन के तहत 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर
द्वारा नोमिनेशन आधार पर योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भारत सरकार से कार्य कराने का अनुमोदन प्रदान किया गया। कंपनी के कार्यों के लिए नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी का वेतन भुगतान कंपनी मद से होने वाली आय से किए जाने के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी को अधिकृत किया गया। कंपनी के कार्यों के लिए इंटरनल ऑडिट कराए जाने हेतु नगर निगम दर पर नियुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। कंपनी के द्वारा जारी 10 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु निविदा जारी की गई थी। जिसमें संशोधन प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया एवं चार्जिंग अधोसंरचना हेतु एआईसीटीएसएल इंदौर की परिवहन कंपनी अनुसार संशोधन किये जाने के निर्देश कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा दिये गये। बैठक में बताया गया कि बस संचालक नसीम ट्रांसपोर्ट द्वारा कटनी से निवार बड़वारा मार्ग सूत्रीकरण के लिए आवेदन लगाये गये है, जिसे सूत्रीकरण करने के लिए कंपनी के अध्यक्ष कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा संभागीय आयुक्त जबलपुर को प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कटायेघाट मोड पर संचालित सिग्नल को नवीन ब्लैक स्पॉट स्थल बिलहरी मोड पर लगाए जाने के लिए ट्रैफिक यातायात पुलिस से समन्वय कर स्थापित किए जाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में डायरेक्टर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल, कार्यपालन यंत्री असित खरें, डायरेक्टर सुनील सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेष गुप्ता उपायुक्त, मुख्य संचालन अधिकारी योगेश पवार, मैनेजर फाइनेंस श्रीकांत तिवारी, बस संचालक नसीम ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बस संचालक राकेश कुमार योलो बस सर्विसेस दिल्ली की उपस्थिति रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत