कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के आतिथ्य में हुई जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की समन्वय बैठक, संगठन को मजबूत बनाने रखे गए सुझाव

कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के आतिथ्य में हुई जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की समन्वय बैठक, संगठन को मजबूत बनाने रखे गए सुझाव

कटनी। मध्य प्रदेश AICC के महासचिव एवं कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की समन्वय समिति की बैठक का आयोजन आज जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया।
बैठक में प्रभारी ने आगामी संगठनात्मक गतिविधियों तथा रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह बैठक कांग्रेस संगठन की एकता, शक्ति और सक्रियता को नई दिशा देने वाली सिद्ध हुई। इस दौरान मुख्य रूप से सहप्रभारी रणविजय सिंह लोचव, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, प्रभारी कटनी वीरेंद्र द्विवेदी, विक्रमादित्य सिंह, नीरज सिंग बघेल, कर्ण सिंग चौहान, राजेश चौबे, रजनी वर्मा, माधुरी जैन, विजय पटेल, रागनी मनोज गुप्ता, मोहम्मद इजरायल, मुकेश परोहा, शुभम मिश्रा सहित अन्य जन मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत