पकड़ा गया हत्या के प्रयास का फरार इनामी आरोपी, एनकेजे पुलिस को मिली सफलता, कार्यवाही करते हुए भेजा जेल
कटनी। एनकेजे पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गंभीर किस्म की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार करने के बाद आज जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन मे अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक उषा राय के मार्ग दर्शन में थाना एनकेजे प्रभारी रुपेन्द्र राजपूत को टीम गठित कर हत्या के प्रयास के फरार आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया था।
जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि 06 अक्टूबर 2025 को बाला जी राव नामक व्यक्ति ने बडी खिरहनी निवासी 38 वर्षीय विनोद उर्फ गुड्डा चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी के विरुद्ध हत्या करने की नियत से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 296,351(3)109(1) बीएनएस के तहत काम किया गया था। इसी दिन आरोपी की पत्नी सोनम चौधरी ने अपने पति विनोद चौधरी पर मारपीट कर चोट पहुचाने कि रिपोर्ट भी एनकेजे थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी विनोद चौधरी के खिलाफ धारा 296,115(2)351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। दोनो अपराधो मे आरोपी विनोद चौधरी घटना दिनांक से फरार था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर लगाये गये थे। एवं साइबर सेल से भी लगातार जानकारी एकत्रित की जा रही थी। गत 21 नवंबर 25 को थाना प्रभारी को मुखबिर से जैसे ही आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से घटना मे प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया है। आरोपी विनोद उर्फ गुड्डा चौधरी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल कटनी भेजा गया है। आरोपी विनोद उर्फ गुड्डा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि. सहपाल परतेती, सउनि केवल उइके, प्र.आर. आरिफ हुसैन, प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा, आर. अर्पित पटेल एवं साइबर सेल से अमित श्रीपाल, अजय साकेत, शुभम गौतम की सराहनीय भूमिका रही।







