अंबेडकर वार्ड में लगभग 92 लाख रुपये से निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन, महापौर, क्षेत्रीय पार्षद सहित एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी में विकास कार्यों को मिली नई गति

अंबेडकर वार्ड में लगभग 92 लाख रुपये से निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन, महापौर, क्षेत्रीय पार्षद सहित एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी में विकास कार्यों को मिली नई गति

कटनी। शहर के विकास को गति देने और वार्ड स्तर पर आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से अंबेडकर वार्ड में 82 लाख 70 हजार की लागत से आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य तथा 8 लाख 57 हजार की लागत से विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण एवं कवरिंग कार्य का भूमिपूजन महापौर प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद संतोष शुक्ला, एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी में शुक्रवार 21 नवंबर को विधिवत सम्पन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, पार्षद शशिकांत तिवारी, शकुंतला सोनी सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु तेज़ी से कार्य किए जा रहे हैं।इन निर्माण कार्यों के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र में जलनिकासी की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा। साथ ही नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मानक गुणवत्ता अनुरूप समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। क्षेत्रीय पार्षद संतोष शुक्ला ने बताया कि यह कार्य वार्डवासियों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जो अब पूरी हो रही है,जिससे वार्ड नागरिकों को जलनिकासी की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। स्थानीय नागरिकों ने महापौर सूरी तथा क्षेत्रीय पार्षद श्री शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस दौरान स्थानीय नागरिक राजकुमार यादव,दीपू कुमार, शेखर सुमन,रणजीत पाल,मुन्ना साहू सहित जन मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत