कटायेघाट मोड़ से बरगवां बरगवा तक चल रहे निर्माण कार्यों का महापौर ने लिया जायजा, आमजन की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए कार्य करने के दिए निर्देश

कटायेघाट मोड़ से बरगवां बरगवा तक चल रहे निर्माण कार्यों का महापौर ने लिया जायजा, आमजन की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए कार्य करने के दिए निर्देश

कटनी। नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु निगम प्रशासन द्वारा कटाये घाट मोड़ से बरगवां तक मार्ग के सीवर लाइन विस्तार एवं रेस्टोरेशन उपरांत कराये जा रहे डामरीकरण कार्य का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने क्षेत्रीय पार्षद शशिकांत तिवारी के साथ औचक निरीक्षण कर कार्य को तय मानक अनुरूप शीघ्रता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी पार्षद शशिकांत तिवारी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा सहित सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण में पहुंची महापौर ने सुभाष ट्रांसपोर्ट के पास मार्ग पर रेस्टोरेशन कार्य उपरांत चल रहे डामरीकरण कार्य का जायजा लेते हुए अधिकारियों एवं उपस्थित एजेंसी के प्रतिनिधियों से कार्य की तकनीकी बारीकियों, उपयोग हो रही निर्माण सामग्री व निर्धारित समय -सीमा की जानकारी लेकर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करने की हिदायत दी। महापौर ने निर्देशित किया कि रोड की लेवलिंग, रोलिंग एवं सडक के किनारों की सुदृढ़ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा मार्ग में जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए, ताकि भविष्य में उपरोक्त मार्ग पर किसी भी प्रकार की समस्या न आवे। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रमती सूरी नें कार्य की समयसीमा की जानकारी लेते हुए नागरिकों की आवागमन सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यो को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करानें के नर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्देश देते हुए कहा की गढडों की फिलिंग के कार्य हेतु नागरिकों की आवागमन की सुविधा का ध्यान रखें तथा सुरक्षा संसाधनों के बीच कार्य करानें के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय व्यवसायियों से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुना और भरोसा दिलाया कि शहर के विकास कार्यो में पारदर्शिता एवं गति दोनों सुनिश्चित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि महापौर ने विगत सप्ताह उक्त मार्ग के रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को शीघ्र मार्ग का डामरीकरण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे।
गड्ढों की कराये फिलिंग-महापौर
सागर पुलिया से हाउसिंग बोर्ड तक के मार्ग का निरीक्षण करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने सड़क की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को सभी गड्ढों की तत्काल फिलिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के इस मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, इसलिए सड़क पर मौजूद गड्ढे न सिर्फ आवागमन में बाधा हैं बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ाते हैं। महापौर ने स्पष्ट निर्देशित किया कि मरम्मत कार्य बिना किसी देरी के पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, ताकि नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत